घरेलू विवाद में महिला की हत्या

अनगड़ा : थाना क्षेत्र के बरवादाग पहाड़ से एक महिला की लाश बरामद की गयी है. उसकी हत्या धारदार हथियार से मार कर की गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया. मृत महिला की पहचान हापादाग के चिहरटोला निवासी गुरुवारी देवी (40) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:48 AM

अनगड़ा : थाना क्षेत्र के बरवादाग पहाड़ से एक महिला की लाश बरामद की गयी है. उसकी हत्या धारदार हथियार से मार कर की गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया.

मृत महिला की पहचान हापादाग के चिहरटोला निवासी गुरुवारी देवी (40) के रूप में की गयी है. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी करम सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवारी देवी मंगलवार को तीन अन्य महिलाओं के साथ जोन्हा साप्ताहिक बाजार गयी थी. बाजार से लौटने के क्रम में वे लोग जैसे ही बरवादाग पहाड़ पर पहुंचे, घात लगाये बैठे गुरुवारी के चचेरे देवर करम सिंह मुंडा ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया.

अचानक हुए हमले से सभी महिलाएं घबरा गयीं और भागने लगी. करम सिंह मुंडा ने दौड़ा कर गुरुवारी देवी पर ताबड़तोड़ कई हमले किये, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि करम सिंह मुंडा ने अन्य महिलाओं पर भी हमला किया, लेकिन वे भाग निकली.

डरी महिलाएं रात भर दहशत में रही. सुबह इसकी सूचना अनगड़ा पुलिस को दी गयी. फिर अनगड़ा पुलिस ने लाश बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने तीन साल पूर्व गुरुवारी देवी की बेटी पर भी जानलेवा हमला किया था. इधर, सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए श्रद्धकर्म में सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version