profilePicture

मेट्रो सिटी की तरह होगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को देश के महानगरों की तरह करने के लिए समुचित उपाय किये जायेंगे. ट्रैफिक एसपी की अध्यक्षता में ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:55 AM

रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को देश के महानगरों की तरह करने के लिए समुचित उपाय किये जायेंगे. ट्रैफिक एसपी की अध्यक्षता में ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि किसी भी शहर का ट्रैफिक उस शहर का आइना होता है. दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्ति ट्रैफिक व्यवस्था को देख कर उस शहर के बारे में नजरिया कायम करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर बायां लेन को फ्री किया जायेगा.

पैदल चलनेवालों की सुविधा के लिए सड़कों पर फुटपाथ बनाये जायेंगे. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिक्शा के लिए भी एक लेन बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग से इसके लिए लाइनिंग करने के लिए कहा गया है.

इससे रेड लाइट के दौरान बायीं ओर जानेवाले वाहनों को दिक्कत नहीं होगी. वीडिओ मैसेजिंग मशीन (वीएमएस) और ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. वीएमएस पर वाहनों को ट्रैफिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. पथ निर्माण विभाग को शीघ्र ही वीएमएस ठीक करने के लिए कहा गया है.

अगर कोई सड़क जाम है तो वीएमएस स्क्रीन पर मैसेज भेज कर जानकारी दी जायेगी. इससे उस ओर आने वाले वाहन चालक जाम से बच सकेंगे. इस प्रक्रिया के सुचारू होने से व्यस्त सड़कों पर जाम के समय अनावश्यक बोझ नहीं बढ़ेगा.

बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य एसडीओ अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ उमेश कुमार, डीटीओ, नगर निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version