नहीं सुधरा अपर बाजार
वन–वे व्यवस्था पर अमल नहीं कर रहे व्यवसायी व आम लोग, हर तरफ जाम रांची : रोजाना जाम ङोल रहे अपर बाजार में 10 जून से वन–वे व्यवस्था लागू है, ताकि आवागमन सुगम हो सके. फिलवक्त स्थिति यह है कि आम आदमी, दुकानदारों और व्यवसायियों के असहयोगात्मक रवैये से व्यवस्था फेल सी हो गयी है. […]
वन–वे व्यवस्था पर अमल नहीं कर रहे व्यवसायी व आम लोग, हर तरफ जाम
रांची : रोजाना जाम ङोल रहे अपर बाजार में 10 जून से वन–वे व्यवस्था लागू है, ताकि आवागमन सुगम हो सके. फिलवक्त स्थिति यह है कि आम आदमी, दुकानदारों और व्यवसायियों के असहयोगात्मक रवैये से व्यवस्था फेल सी हो गयी है.
लोगों की सुविधा के लिए लागू किये गये नियम का लोग ही उल्लंघन कर रहे हैं. पहले जैसे ही अपर बाजार की हर सड़क पर वाहनों की बेतरतीब कतारें, हर तरफ जाम लगा रहना अब आम नजारा हो गया है.
गौरतलब है कि 10 जून से अपर बाजार में पुस्तक पथ से महावीर चौकवाले रास्ता में जाने के लिए और श्रद्धानंद रोड से सुभाष चौक की ओर आने के लिए वन–वे लागू किया गया था. इसके बाद 15 व 17 जून को भी अपर बाजार की अन्य सड़कें वन–वे कर दी गयीं.