स्नेहा फर्नीचर का उदघाटन….ओके
फोटो :-खलारी. केडी साइडिंग रोड खलारी में रविवार को स्नेहा फर्नीचर शो रूम का उदघाटन थाना प्रभारी सतीश कुमार तथा शो रूम के संचालक सुरेंद्र प्रसाद की मां देवंती देवी ने संयुक्त रूप से किया. सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि खलारी व आसपास के लोगों को यहां उचित मूल्य में आधुनिक फर्नीचर मिल सकेगा. इस […]
फोटो :-खलारी. केडी साइडिंग रोड खलारी में रविवार को स्नेहा फर्नीचर शो रूम का उदघाटन थाना प्रभारी सतीश कुमार तथा शो रूम के संचालक सुरेंद्र प्रसाद की मां देवंती देवी ने संयुक्त रूप से किया. सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि खलारी व आसपास के लोगों को यहां उचित मूल्य में आधुनिक फर्नीचर मिल सकेगा. इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, रतन मिश्रा, मिथिलेश सिंह, डीएन शर्मा, अनिरुद्घ प्रजापति, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.