ॅॅहेल्थ इज वेल्थ डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
तसवीर राज वर्मारांची. यूरो किड्स मोरहाबादी में रविवार को हेल्थ इज वेल्थ डे मनाया गया. अतिथि के रूप में नगर सिटी एसपी अनूप बिरथरे, आइपीएस साकेत सिंह, ग्रामीण एसपी अनीश गुप्ता उपस्थित थे. मौके पर म्यूजिक बैंड यूरो बैंड का उदघाटन किया गया. सेंटर हेड अनुपमा सिन्हा ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया. […]
तसवीर राज वर्मारांची. यूरो किड्स मोरहाबादी में रविवार को हेल्थ इज वेल्थ डे मनाया गया. अतिथि के रूप में नगर सिटी एसपी अनूप बिरथरे, आइपीएस साकेत सिंह, ग्रामीण एसपी अनीश गुप्ता उपस्थित थे. मौके पर म्यूजिक बैंड यूरो बैंड का उदघाटन किया गया. सेंटर हेड अनुपमा सिन्हा ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया. मौके पर सुष्मिता प्रसाद, अमृता, दीक्षा अग्रवाल, श्रेया केजरीवाल, निशा जेम्स, अनुराधा चटर्जी, कुश सिंघानिया, स्नेहा बजाज, गरिमा, सुधा, पूजा, हर्षा आदि मौजूद थीं.