ट्रक के धक्के से खलासी की मौत
बरकट्टा. प्रखंड की ग्राम कोनहराखूर्द स्थित हाई स्कूल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 7.30 बजे के करीब दो ट्रकों के भिड़ंत में हुई. लखन ढाबा के बगल में खड़े 10 चक्का ट्रक (एनएल 01 के -6937) को धनबाद की ओर से आ रहे ट्रक संख्या […]
बरकट्टा. प्रखंड की ग्राम कोनहराखूर्द स्थित हाई स्कूल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 7.30 बजे के करीब दो ट्रकों के भिड़ंत में हुई. लखन ढाबा के बगल में खड़े 10 चक्का ट्रक (एनएल 01 के -6937) को धनबाद की ओर से आ रहे ट्रक संख्या (जेएच 09 क्यू-3549) ने पीछे से टक्कर मार दिया. घटना में खड़े ट्रक से नीचे उतर रहे खलासी मनोज कुमार यादव (18) पिता स्व. बालकी यादव ग्राम कोनहराकला निवासी की मौत दो ट्रकों के बीच दब कर हो गयी. टक्कर मारने के क्रम में दूसरे ट्रक ने कोनहराखूर्द निवासी मौलाना अब्दुल अजीज नूरी की गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक चालक भुनेश्वर यादव मृतक मनोज के चाचा थे जो घटना में बाल-बाल बच गये. ग्रामीण मनोज को तुरंत बरकट्ठा ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनोज के पिता का निधन कुछ दिन पूर्व दूसरे प्रदेश में कार्य करने के दौरान हो गया था. इस घटना से उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया है.