नेशनल गेम घोटाले में आज हो सकती है कलमाडी सहित चार लोगों से पूछताछ

सुरेश कलमाडी, आरके आनंद, डॉ ललित के भनोट और एएसवी प्रसाद रांची. 34 नेशनल गेम के दौरान खरीदारी में हुई करीब 28.38 करोड़ गड़बड़ी के संबंध में सोमवार को चार लोगों से पूछताछ हो सकती है. जिन लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज कर सोमवार को बुलाया गया है, उनमें इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:01 PM

सुरेश कलमाडी, आरके आनंद, डॉ ललित के भनोट और एएसवी प्रसाद रांची. 34 नेशनल गेम के दौरान खरीदारी में हुई करीब 28.38 करोड़ गड़बड़ी के संबंध में सोमवार को चार लोगों से पूछताछ हो सकती है. जिन लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज कर सोमवार को बुलाया गया है, उनमें इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन सुरेश कलमाडी, नेशनल गेम आयोजन समिति के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के दो पूर्व पदाधिकारी एएसबी प्रसाद और डॉ ललित के भनोट शामिल हैं. इनमें से सुरेश कलमाडी, आरके आनंद और एएसवी प्रसाद निगरानी ब्यूरो के कार्यालय में पहुंच सकते हैं, जबकि डॉ ललित के भनोट के आने की संभावना कम है. उल्लेखनीय है कि एएसवी प्रसाद को निगरानी ये निगरानी ब्यूरो कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने का यह अंतिम मौका दिया गया है. उनके नहीं आने पर निगरानी ब्यूरो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में सुरेश कलमाडी, आरके आनंद और डॉ ललित के भनोट से अलग- अलग पूछताछ हो चुकी है. तीनों ने खुद को निर्दोष बताया है, लेकिन तीनों ने अलग-अलग पूछताछ के दौरान कुछ लोगों की संलिप्तता के संबंध में निगरानी के अधिकारियों को बताया है. इसके बाद चारों से एक साथ पूछताछ करने का निर्णय निगरानी के अधिकारियों ने लिया है. पुलिस के लिए पहले के अनुसंधान में आये तथ्य के अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्नावली तैयार की जा चुकी है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार अगर चारों निगरानी ब्यूरो कार्यालय पहुंच जाते हैं. तब जरूरत पड़ने पर उन्हें आमने- सामने बैठा कर पूछताछ की जायेगी. ताकि पूछताछ के तथ्य ज्यादा स्पष्ट हो सकें.

Next Article

Exit mobile version