ओल्ड एज होम में मना क्रिसमस डे
फोटो…बिमल देव…देंगेरांची. बरियातू स्थित ओल्ड एज होम में क्रिसमस डे मनाया गया. आयोजन आर्ट स्कूल आइफा द्वारा किया गया. संस्था के निदेशक साबिर हुसैन व स्टूडेंट्स ने बुजुर्गों के बीच केक काटा. साथ ही नाच गाने के साथ दिन भर मस्ती की. ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों ने छात्र-छात्राओं की काफी सराहना ही. […]
फोटो…बिमल देव…देंगेरांची. बरियातू स्थित ओल्ड एज होम में क्रिसमस डे मनाया गया. आयोजन आर्ट स्कूल आइफा द्वारा किया गया. संस्था के निदेशक साबिर हुसैन व स्टूडेंट्स ने बुजुर्गों के बीच केक काटा. साथ ही नाच गाने के साथ दिन भर मस्ती की. ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों ने छात्र-छात्राओं की काफी सराहना ही. इस मौके पर आमिर, नेहा, अपूर्व, रानी राजश्री आदि मौजूद थीं.