धूमधाम से मनी यूनियन चर्च की वर्षगांठ…ओके
फोटो 1 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें।2 – कार्यक्रम में मौजूद लोग। डकरा. डकरा स्थित यूनियन चर्च की पहली वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन केके मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन हुआ. मौके पर आकर्षक ढंग से चरनी को सजाया […]
फोटो 1 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें।2 – कार्यक्रम में मौजूद लोग। डकरा. डकरा स्थित यूनियन चर्च की पहली वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन केके मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन हुआ. मौके पर आकर्षक ढंग से चरनी को सजाया गया था. वहीं चर्च परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटा. इस अवसर पर एनोस एक्का, डॉ मनोज, डॉ मार्की, बीके मिश्रा आदि मौजूद थे.