जमीन बचाने का लिया संकल्प
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज की बैठक रविवार को हुई. बैठक में मोरहाबादी मौजा के सरना स्थल चांदीपीढ़ी की जमीन को बचाने के लिए विमर्श किया गया. बैठक में लोगों ने कहा कि चांदीपीढ़ी की जमीन का उपयोग वर्षों से सरना समुदाय के लोग धार्मिक कार्यों के लिए करते आ रहे हैं. उस जमीन को […]
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज की बैठक रविवार को हुई. बैठक में मोरहाबादी मौजा के सरना स्थल चांदीपीढ़ी की जमीन को बचाने के लिए विमर्श किया गया. बैठक में लोगों ने कहा कि चांदीपीढ़ी की जमीन का उपयोग वर्षों से सरना समुदाय के लोग धार्मिक कार्यों के लिए करते आ रहे हैं. उस जमीन को समुदाय के ही कुछ लोग अपना बता कर बेचने की कोशिश कर रहे हैं. बैठक में धार्मिक महत्व की उस जमीन को बेचे जाने का विरोध किया गया. ग्रामीणों ने जमीन बचाने का भी संकल्प लिया. इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मंुडा, जतरू पाहन, निर्मल मंुडा, बलकू उरांव, फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण मंुडा सहित अन्य उपस्थित थे.