खिदमत की ओर से कंबल का वितरण

(तसवीर : ट्रैक पर है कंबल वितरण के नाम से) रांची. खिदमत की ओर से डोरंडा स्थित इस्माइलिया मोमिन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल परिसर व कांटाटोली स्थित एसएम कंप्यूटर्स में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ शाहनवाज कुरैशी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. सचिव मंजर इमाम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:01 PM

(तसवीर : ट्रैक पर है कंबल वितरण के नाम से) रांची. खिदमत की ओर से डोरंडा स्थित इस्माइलिया मोमिन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल परिसर व कांटाटोली स्थित एसएम कंप्यूटर्स में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ शाहनवाज कुरैशी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. सचिव मंजर इमाम ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में आबिदा हसन, डॉ फरहत जेबा, शमीउल्लाह असदकी, हाथी खाना मोमिन पंचायत के अध्यक्ष शमीम अख्तर,आरफीन सहित अन्य उपस्थित थे. लाभुकों का चयन औरंगजेब खान,आसिफ नईम, एम रहमान, रफी अनवर सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version