21 घरों को गोद लिया गया
फोटो–कौशिक संवाददाता, रांची नामकुम प्रखंड के ग्राम मालटी के 21 से अधिक घरों को भगवान महावीर आदर्श ग्राम के अंतर्गत गोद लिया गया है. गोद लिये परिवारों में पवित्रता कायम रहे, बच्चे विद्यालय जायें, रोजगार मिले एवं घर साफ रहे इसका ख्याल रखा जा रहा है. एमपी अजमेरा ने बताया कि इन घरों को नशा […]
फोटो–कौशिक संवाददाता, रांची नामकुम प्रखंड के ग्राम मालटी के 21 से अधिक घरों को भगवान महावीर आदर्श ग्राम के अंतर्गत गोद लिया गया है. गोद लिये परिवारों में पवित्रता कायम रहे, बच्चे विद्यालय जायें, रोजगार मिले एवं घर साफ रहे इसका ख्याल रखा जा रहा है. एमपी अजमेरा ने बताया कि इन घरों को नशा एवं मांसाहार से मुक्त करने का हमारा यह प्रयास है. ग्रामीण लोगों को सुबह जल्दी उठने एवं बुजुर्गों को प्रणाम करने की शपथ दिलायी गयी. इसके अलावा नशा मुक्ति महिला मोरचा का गठन, सिलाई-कढ़ाई के लिए 30 महिलाओं का चयन किया गया है.