जस्ट किड्स प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव मना
रांची. जस्ट किड्स प्ले स्कूल, हेहल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं और शिक्षक मोमबत्ती की तरह खुद जल कर बच्चों को प्रकाशित करते हैं. बच्चों ने आओ तुम्हें चांद पर…, बम-बम बोले…, ये तो सच है…., इतनी […]
रांची. जस्ट किड्स प्ले स्कूल, हेहल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं और शिक्षक मोमबत्ती की तरह खुद जल कर बच्चों को प्रकाशित करते हैं. बच्चों ने आओ तुम्हें चांद पर…, बम-बम बोले…, ये तो सच है…., इतनी सी खुशी…., लकड़ी की काठी… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में भ्रूण हत्या, बेटी बचाव पर नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर डॉ एमपी मिश्रा, सुरभि, अनुपमा, सीता, ज्योति, अर्चना, सुप्रिया, आदि उपस्थित थे.