खोज 2015 में शामिल हुए 1264 परीक्षार्थी
फोटो :: अमित दासरांची. इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग संस्थान श्री चैतन्या एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को खोज 2015 परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन किया गया. परीक्षा गुरुनानक स्कूल में आयोजित हुआ. परीक्षा में कक्षा आठ से 12वीं तक के 1264 परीक्षार्थी शामिल हुए. श्री चैतन्या एकेडमी रांची सेंटर इंचार्ज वेंकट राव ने बताया […]
फोटो :: अमित दासरांची. इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग संस्थान श्री चैतन्या एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को खोज 2015 परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन किया गया. परीक्षा गुरुनानक स्कूल में आयोजित हुआ. परीक्षा में कक्षा आठ से 12वीं तक के 1264 परीक्षार्थी शामिल हुए. श्री चैतन्या एकेडमी रांची सेंटर इंचार्ज वेंकट राव ने बताया कि प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्व में रांची के विभिन्न स्कूलों में हुई थी. परीक्षा के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. प्रत्येक वर्ग के चयनित मेधावी विद्यार्थी को संस्थान की ओर से छात्रवृत्ति दी जायेगी. विद्यार्थियों को लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल व नगद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा का परिणाम जनवरी के मध्य में घोषित किया जायेगा.