स्कूलों मंे अवकाश होते ही लोग सैर पर निकले

तसवीर : ट्रैक पर यात्रियों के नाम से है वरीय संवाददाता, रांची स्कूलों में जाड़ की छुट्टी होते ही लोग परिवार के साथ सैर पर निकल गये हैं. रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर अच्छी भीड़ रही. काफी संख्या में बच्चे भी अपने परिजनों के साथ घूमने जा रहे थे. लोग राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी, स्वर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:01 PM

तसवीर : ट्रैक पर यात्रियों के नाम से है वरीय संवाददाता, रांची स्कूलों में जाड़ की छुट्टी होते ही लोग परिवार के साथ सैर पर निकल गये हैं. रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर अच्छी भीड़ रही. काफी संख्या में बच्चे भी अपने परिजनों के साथ घूमने जा रहे थे. लोग राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी, स्वर्ण जयंती सहित अन्य ट्रेनों से गंतव्य के लिए निकले. कई लोग रांची से माता वैष्णव देवी के दर्शन सहित अन्य धार्मिक स्थल की सैर करने के लिए निकले. कुल्लू-मनाली, अमृतसर, दिल्ली, चेन्नई सहित अन्य पर्यटन स्थल के लिए अपने परिवारों के साथ गये. वहीं कई लोग अपने गांव भी गये. इस कारण कई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही. बाहर से भी काफी संख्या में लोग अपने घर लौट रह रहे हैं. इस कारण दिल्ली सहित अन्य जगहों से आनेवाली ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ देखी गयी. इसके अलावा हटिया से खुलनेवाली तपस्विनी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भी भीड़ रही. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में टिकट मिलने में असुविधा न हो इसके लिए काफी पहले ही टिकट बुक करा लिया था. बसों में भी भीड़ स्कूलों में अवकाश होते ही बिहार सहित अन्य जगहों पर जानेवाली बसों में भी यात्रियों की अच्छी भीड़ जा रही है. बिहार व उतर प्रदेश में काफी ठंड के बावजूद बसों में भीड़ है.

Next Article

Exit mobile version