तेरे कवन कवन गुण कह कह गांवा तू साहेब गुणी निधाना

वरीय संवाददाता रांची : रविवार को खालसा पंथ के संस्थापक व सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रातू रोड की ओर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी प्रात: साढ़े छह बजे से गुरुद्वारा साहिब से निकल कर पिस्का मोड़ स्थित जुगल किशोर मिढ़ा, सरदार तरसेम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:01 PM

वरीय संवाददाता रांची : रविवार को खालसा पंथ के संस्थापक व सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रातू रोड की ओर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी प्रात: साढ़े छह बजे से गुरुद्वारा साहिब से निकल कर पिस्का मोड़ स्थित जुगल किशोर मिढ़ा, सरदार तरसेम सिंह व ऋृषि केश दुआ के घर होकर सरदार रंजीत सिंह चुचरा के आवास पहुंची. प्रभात फेरी के मार्ग में साफ-सफाई कर श्रद्धालुओं की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया और अतिशबाजी की गयी. इसका समापन 23 दिसंबर मंगलवार को होगा. गुरुनानक स्कूल परिसर में 28 दिसंबर को आयोजित प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब की प्रभात फेरी गुरुद्वारा से शुरू होकर डंगरा टोली,सरदार चरण जीत सिंह,मंजीत सिंह सहित अन्य के घर होते हुए वापस गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुई. स्टेशन रोड की प्रभात फेरी हरजित सिंह होड़ा के घर होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित ईश्वर इंक्लैव पहुंची. पीपी कंपाउंड की प्रभात फेरी मंजीत स्टोर से होते हुए ईश्वर इंक्लैव पहुंची.

Next Article

Exit mobile version