जेटा डायरी का विमोचनफोटो हैरांची. राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था हावी है. हमारे राज्य में तकनीकी बातों को तरजीह नहीं दी जा रही है. इंजीनियरों की क्षमता में कमी नहीं है. ऊपर से दबाव होने पर विभाग के इंजीनियर गलत काम करते हैं. ये बातें झारखंड ऊर्जा विकास निगम के जीएम विक्रमा राम ने कही. वे झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (जेटा) की डायरी के विमोचन के बाद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंजीनियरों को काम करने का माहौल देना होगा. खरीद व्यवस्था में बाहरी लोग हावी हैं. स्थानीय उद्यमियों को प्राथमिकता देना सरकार पर निर्भर करता है. सरकार बन जाने से कुछ नहीं होगा. सत्ता में आनेवाले वही पुराने लोग होंगे. चीजों की मॉनिटरिंग जरूरी है. कार्यक्रम में चेंबर उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल और कुणाल अजमानी ने भी विचार रखे. इस साल एसोसिएशन ने अपने पूर्व अध्यक्ष मनोहर प्रसाद गुप्ता को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड दिया. अगले साल संगठन 50वें साल में प्रवेश कर रहा है. इस दौरान जेक्सपो का आयोजन होगा. इसमें बिजली उत्पाद बनानेवाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेगी. इस अवसर पर अध्यक्ष विजय मक्कर, सचिव गौतम बियानी, आनंद प्रकाश, वेद बागला, विष्णु बुधिया, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद सिंघानिया, पंकज चौधरी, प्रवीण मोदी, पंकज ठक्कर, दीपेश चंद्रा, रवि बजाज, पवन शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
दवाब में गलत काम करते हैं इंजीनियर : विक्रमा राम
जेटा डायरी का विमोचनफोटो हैरांची. राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था हावी है. हमारे राज्य में तकनीकी बातों को तरजीह नहीं दी जा रही है. इंजीनियरों की क्षमता में कमी नहीं है. ऊपर से दबाव होने पर विभाग के इंजीनियर गलत काम करते हैं. ये बातें झारखंड ऊर्जा विकास निगम के जीएम विक्रमा राम ने कही. वे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है