जीटीपीएल का प्रसारण 25 को बंद रहेगा

रांची : केबल सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी जीटीपीएल के लोकल केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) ने 25 दिसंबर को प्रसारण बंद करने की चेतावनी दी है. ऑपरेटरों की रविवार को हुई बैठक में कहा गया कि जीटीपीएल द्वारा खेल चैनलों के साथ अन्य चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया है, जबकि शहर के दूसरे ऑपरेटरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:01 PM

रांची : केबल सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी जीटीपीएल के लोकल केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) ने 25 दिसंबर को प्रसारण बंद करने की चेतावनी दी है. ऑपरेटरों की रविवार को हुई बैठक में कहा गया कि जीटीपीएल द्वारा खेल चैनलों के साथ अन्य चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया है, जबकि शहर के दूसरे ऑपरेटरों के यहां ये चैनल चालू हैं. एलसीओ ने इसका रिरोध करते हुए कहा कि 24 तक चैनलों को बिना शर्त शुरू किया जाये, नहीं तो जीटीपीएल के कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी. 25 दिसंबर से पूरे शहर में जीटीपीएल का प्रसारण 24 घंटे के लिए बंद किया जायेगा. एलसीओ का कहना कि जब तक दोनों केबल सेवा देनेवाले ऑपरेटर पैकेज लागू करते हैं, तब तक नया पैकेज अलग से लागू करना ठीक नहीं है. इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता, मो चांद, अजहर खान, बमबम, आरके सिंह, राजू चौबे, मनोज भगत, छोटू, अमरजीत, अभय कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version