कार्यकारिणी समिति का गठन
रांची. बंगाल अकादमी झारखंड के सभी सदस्यों की बैठक रविवार को अकादमी के नये कार्यालय में हुई. इसमें कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. आलोक सेनगुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं डॉ गणेश प्रसाद मल्लिक व सिद्धार्थ ज्योति राय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मृगेंद्र विश्वास सचिव ओर मधुसूदन गांगुली संयुक्त […]
रांची. बंगाल अकादमी झारखंड के सभी सदस्यों की बैठक रविवार को अकादमी के नये कार्यालय में हुई. इसमें कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. आलोक सेनगुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं डॉ गणेश प्रसाद मल्लिक व सिद्धार्थ ज्योति राय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मृगेंद्र विश्वास सचिव ओर मधुसूदन गांगुली संयुक्त सचिव बनाये गये हैं. जबकि, अशोक मुखर्जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बैठक में अशोक सिन्हा, मानस सरकार, पारितोष गुहा व अशोक विश्वास, मृगेंद्र विश्वास आदि उपस्थित थे.