60 लोगों ने किया रक्तदान असंपादित
फोटो–सुनील रांची: श्री माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवासदन के ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रकाश काबरा, मेघराज दरगड़, विपिन भाला, दिनेश काबरा, शारदा, सरला चितलांगिया ने उत्साहवर्द्धन किया. आयोजन में मुकेश काबरा, मधुसुदन माहेश्वरी, […]
फोटो–सुनील रांची: श्री माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवासदन के ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रकाश काबरा, मेघराज दरगड़, विपिन भाला, दिनेश काबरा, शारदा, सरला चितलांगिया ने उत्साहवर्द्धन किया. आयोजन में मुकेश काबरा, मधुसुदन माहेश्वरी, शिवशंकर साबु, नरेंद्र लाखोटिया, दुर्गादत्ता दरगड़, बजरंग, उमा शंकर साबु, किशन साबु, मधुसुदन माहेश्वरी, मनोज, सुमन चितलांगिया, रेनु, संजय साहु एवं सौरभ साबु एवं संगीता चितलांगिया आदि मौजूद थी.