2015 से आने लगेगा काला धन

बाबा रामदेव को भरोसा-1,000 करोड़ रुपये काला धन हैं भारत के-900 करोड़ रुपये भारत में हैं काला धन-100 करोड़ रुपये विदेशों में जमा काला धनएजेंसियां, नयी दिल्लीयोग गुरु रामदेव ने भरोसा जताया है कि वर्ष 2015 से विदेशों में जमा काला धन देश में आना शुरू हो जायेगा. एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:01 PM

बाबा रामदेव को भरोसा-1,000 करोड़ रुपये काला धन हैं भारत के-900 करोड़ रुपये भारत में हैं काला धन-100 करोड़ रुपये विदेशों में जमा काला धनएजेंसियां, नयी दिल्लीयोग गुरु रामदेव ने भरोसा जताया है कि वर्ष 2015 से विदेशों में जमा काला धन देश में आना शुरू हो जायेगा. एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में रामदेव ने कहा, ‘लोग मुझसे फेसबुक और ट्विटर पर भी पूछते हैं कि विदेशों में जमा काला धन कब आयेगा? मैं बस यही कहना चाहूंगा कि 2015 में कालेधन के लिए देश में द्वार ही नहीं, हरिद्वार खुलेगा.’यह पूछने पर कि आप चुनाव से पहले कहते थे कि मोदी सरकार बनी, तो 100 दिन के अंदर काला धन आ जायेगा और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपो जमा हो जायेंगे, अब वर्ष 2015 की बात क्यों कर रहे हैं? इस पर योग गुरु ने कहा, ‘आप देश के बाहर जमा काले धन की बात कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि देश के अंदर ही कुल काले धन का 90 प्रतिशत है. 100 लाख करोड़ रुपये विदेशों में और 900 लाख करोड़ रुपये देश में काला धन हैं. कुल मिला कर 1,000 लाख करोड़ रुपये काला धन हैं.उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह के रूप में देश को सशक्त नेतृत्व मिला है. रही बात मोदी जी की, तो वो जो कहते हैं, करते हैं. वह किसी से नहीं डरते. दरअसल, वैश्विक स्तर पर आर्थिक पारदर्शिता लाने की बात चल रही है. उसके बाद किसी का भी नाम छुपाया नहीं जा सकेगा.भगवा पहने भाजपा सांसदों के भड़काऊ बयान पर रामदेव ने कहा कि उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. मोदी जी इससे काफी दुखी हैं. इससे देश में वातावरण और सद्भावना को ठेस पहुंचती है. भड़काऊ बयानों से विश्व में भी देश की छवि बिगड़ती है.

Next Article

Exit mobile version