रेलवे : हटिया- हावड़ा के पार्सल कोच में छापेमारी असंपादित
कोलकाता के लीज होल्डर पर 55 हजार रुपये जुर्माना-क्षमता से अधिक सामान पकड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरहटिया- हावड़ा एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचने पर डिप्टी कॉमर्शियल एसएस मलय मल्लिक के नेतृत्व में पार्सल कोच में छापेमारी की गयी, जिसमें क्षमता से अधिक सामान पकड़ा गया. वजन करने के बाद कोलकाता के लीज होल्डर पर 55 हजार रुपये जुर्माना […]
कोलकाता के लीज होल्डर पर 55 हजार रुपये जुर्माना-क्षमता से अधिक सामान पकड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरहटिया- हावड़ा एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचने पर डिप्टी कॉमर्शियल एसएस मलय मल्लिक के नेतृत्व में पार्सल कोच में छापेमारी की गयी, जिसमें क्षमता से अधिक सामान पकड़ा गया. वजन करने के बाद कोलकाता के लीज होल्डर पर 55 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इससे पूर्व टाटानगर में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने हावड़ा -टाटा स्टील एक्सप्रेस में छापामारी कर क्षमता से अधिक और अनबुक लगेज पकड़ा था, जिसमें आरोपी दो एजेंसी के विरुद्ध एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था.बुकिंग कार्यालय में औचक निरीक्षण जमशेदपुर. रविवार को टाटानगर बुकिंग काउंटर का (सुबह चार बजे) डिप्टी एसएस ने औचक निरीक्षण किया तथा देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी.