सीबीआइ ने की इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक की जांच असंपादित

प्रतिनिधि, तलगडि़या सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक पर्वतपुर की जांच के लिए सीबीआइ दिल्ली की टीम रविवार को पहुंची. टीम के सदस्यों ने कोल ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों में जांच की. टीम सुबह लगभग नौ बजे पहुंची और दोपहर के बाद रवाना हो गयी. टीम में छह लोग शामिल थे. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:01 PM

प्रतिनिधि, तलगडि़या सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक पर्वतपुर की जांच के लिए सीबीआइ दिल्ली की टीम रविवार को पहुंची. टीम के सदस्यों ने कोल ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों में जांच की. टीम सुबह लगभग नौ बजे पहुंची और दोपहर के बाद रवाना हो गयी. टीम में छह लोग शामिल थे. जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रोस्टील कंपनी कोल ब्लॉक का उपयोग स्टील उत्पादन में कर रही है या नहीं, इसकी जांच के लिए ही सीबीआइ की टीम आयी थी. कुछ साल पहले इलेक्ट्रोस्टील पर आरोप लगा था कि वह कोल ब्लॉक का उपयोग स्टील उत्पादन में नहीं कर रही है, बल्कि कोल ब्लॉक से कोयला निकाल कर बेचा जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि इसी सिलसिले में जांच करने सीबीआइ टीम आयी थी.

Next Article

Exit mobile version