केरल में बनेगा ग्लोबल आर्टिस्ट विलेज

त्र10 करोड़ रुपये कुल बजट परियोजना कात्र75 लाख रुपये का शुरुआती बजटत्रसरकार से भी पैसे मिलने की उम्मीदतिरुवनंतपुरम. केरल के कन्नूर जिले में वैश्विक मापदंडों के अनुरूप एक ‘आर्टिस्ट विलेज’ की स्थापना की जायेगी. यहां देश-विदेश के कलाकार साथ रह सकेंगे और मिल कर काम कर सकेंगे. केरल ललित कला अकादमी ने श्रीकंदपुरम में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:01 PM

त्र10 करोड़ रुपये कुल बजट परियोजना कात्र75 लाख रुपये का शुरुआती बजटत्रसरकार से भी पैसे मिलने की उम्मीदतिरुवनंतपुरम. केरल के कन्नूर जिले में वैश्विक मापदंडों के अनुरूप एक ‘आर्टिस्ट विलेज’ की स्थापना की जायेगी. यहां देश-विदेश के कलाकार साथ रह सकेंगे और मिल कर काम कर सकेंगे. केरल ललित कला अकादमी ने श्रीकंदपुरम में 10 एकड़ में स्टूडियो सह आवासीय परिसर के निर्माण की योजना बनायी है. वैश्विक स्तर का यह अपनी तरह का पहला परिसर होगा.त्रअलग-अलग स्टूडियो में ग्रेनाइट, लकड़ी, धातु और मिट्टी से जुड़ी कलाकृतियां बनानेवाले कलाकारों को कैनवास उपलब्ध कराये जायेंगेत्रपड़ोसी देशों से भी बड़ी संख्या में कलाकारों को आकर्षित करेगा यह विलेज, क्योंकि एसा परिसर दुर्लभ है”भारत में कई अच्छे निजी आर्टिस्ट विलेज और हाउस हैं. लेकिन, वहां रहने और काम करने के लिए कलाकारों से बहुत पैसे लिये जाते हैं. इसलिए अकादमी ने नाममात्र की दरों पर कलाकारों को जगह उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के परिसर के बारे में सोचा है.केए फ्रांसिस, अध्यक्ष, केरल ललित कला अकादमीचोलमंडलम आर्टिस्ट्स विलेज, चेन्नईकायेंट्रा आर्ट विलेज, इविंस, उटा, अमेरिका

Next Article

Exit mobile version