किसमन मिलन समारोह मना
बुढ़मू. राजेश्वर उच्च विद्यालय सिदरोल में सोमवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सिस्टर शांति ने बच्चों को ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया. इसके बाद बच्चों ने प्रभु की स्तुति की. मौके पर प्रफुल्लित, प्रशिला, एबलिन, अनिता, अगुस्टिन व प्रकाश रेणु सहित अन्य मौजूद थे.
बुढ़मू. राजेश्वर उच्च विद्यालय सिदरोल में सोमवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सिस्टर शांति ने बच्चों को ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया. इसके बाद बच्चों ने प्रभु की स्तुति की. मौके पर प्रफुल्लित, प्रशिला, एबलिन, अनिता, अगुस्टिन व प्रकाश रेणु सहित अन्य मौजूद थे.