हार्डवेयर दुकान से हजारों के सामान की चोरी
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निफ्ट के समीप शांति हार्डवेयर दुकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपये के सामान लेकर चलते बने. चोरी गये सामान में नल, पाइप व तार आदि शामिल हैं. इस संबंध में दुकान के मालिक कैशलेंद्र कुमार सिंह ने जगन्नाथपुर थाने में […]
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निफ्ट के समीप शांति हार्डवेयर दुकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपये के सामान लेकर चलते बने. चोरी गये सामान में नल, पाइप व तार आदि शामिल हैं. इस संबंध में दुकान के मालिक कैशलेंद्र कुमार सिंह ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन दिन पूर्व भी दुकान में चोरी की घटना हुई थी.