ये लो एडवांस, माला तैयार रखना
रांची . मतगणना मंगलवार को होनी है. मतगणना के परिणाम को लेकर जहां प्रत्याशियों के मन में भय है. वहीं प्रत्याशी के समर्थक जीत का पूरा दावा कर रहे हैं. जीत की खुशी में कोई कमी न रह जाये इसके लिए समर्थकों द्वारा मालाकारों के संपर्क साधा जा रहा है. किसी ने 10 माला बनाने […]
रांची . मतगणना मंगलवार को होनी है. मतगणना के परिणाम को लेकर जहां प्रत्याशियों के मन में भय है. वहीं प्रत्याशी के समर्थक जीत का पूरा दावा कर रहे हैं. जीत की खुशी में कोई कमी न रह जाये इसके लिए समर्थकों द्वारा मालाकारों के संपर्क साधा जा रहा है. किसी ने 10 माला बनाने का ऑर्डर दिया है तो किसी ने 50 गेंदा के फूल की माला बनाने का ऑर्डर दिया. सोमवार को कचहरी चौक स्थित मनोज मालाकार की दुकान के बाहर भी कई प्रत्याशी के समर्थक जुटे थे. उन्होंने मालाकार से 23 दिसंबर की सुबह सात बजे तक माला तैयार रखने को कहा. इसके लिए उन्होंने मालाकार को एडवांस भी दे दिया.