फायरिंग कर बाइक सवार से लूट का प्रयास
फोटो : संजय गोप और उनकी माता मां के साथ बालालौंग जा रहे थे संजय गोपपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षे़त्र के सितमटोली में लुटेरों ने बाइक चालक पर गोली चलायी, लेकिन संयोग से गोली लगी नहीं और बाइक चालक भाग निकला. इस संबंध में सितमटोली निवासी संजय गोप ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
फोटो : संजय गोप और उनकी माता मां के साथ बालालौंग जा रहे थे संजय गोपपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षे़त्र के सितमटोली में लुटेरों ने बाइक चालक पर गोली चलायी, लेकिन संयोग से गोली लगी नहीं और बाइक चालक भाग निकला. इस संबंध में सितमटोली निवासी संजय गोप ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, संजय गोप (26) बाइक से बालालौंग अपने मामा के घर जा रहे थे. बाइक पर उनकी मां शांति देवी भी थी. इसी क्रम में सतीश चौक से कूदलौंग जाने वाले रेलवे फाटक के समीप तीन लोगों ने उनकी बाइक रोकी और फायरिंग कर गाड़ी छीनने का प्रयास किया. इसी क्रम में संजय ने एक लुटेरा को धक्का दिया, जिससे वह गिर पड़ा. जब तक लुटेरे कुछ समझ पाते संजय गोप अपनी मां को लेकर बाइक से भाग निकले. सरना टोली बस्ती जाकर मामले की जानकारी लोगों को दी. इसके पश्चात 25-30 लोग लुटेरे की खोज में निकले, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया, फिर इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी गयी.