फोटो 1-वनभोज में शामिल अखबार विक्रेतारातू. अखबार विक्रेता संघ रातू की ओर से सोमवार को कुंबाटोली में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न मसलों पर बातचीत की. वनभोज में अखबार विक्रेताओ ने मनोरंजन के लिए फुटबॉल मैच भी खेला, जिसमें वीरेंद्र ठाकुर की टीम विजयी रही. इसके बाद खाने का आनंद उठाया. वनभोज कार्यक्रम में नारायण उरांव, इंद्रनील शर्मा, सुनील शर्मा, संजय उरांव, सुखदेव, प्रदीप उरांव, सुनील उरांव, सेंटे, दिलीप तिर्की, छोटू, धनजीत, बसंत, प्रवीणराज, अजय कुमार, दीपक कुमार, अनिल, सुनील व मनीष सहित गांव के उपमुखिया आदि भी मौजूद थे.
रातू अखबार विक्रेता संघ का वनभोज
फोटो 1-वनभोज में शामिल अखबार विक्रेतारातू. अखबार विक्रेता संघ रातू की ओर से सोमवार को कुंबाटोली में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न मसलों पर बातचीत की. वनभोज में अखबार विक्रेताओ ने मनोरंजन के लिए फुटबॉल मैच भी खेला, जिसमें वीरेंद्र ठाकुर की टीम विजयी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है