हैप्पी डेज में क्रिसमस गैदरिंग
तसवीर सुनील की हैरांची : हैप्पी डेज स्कूल कडरू में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विशेष रूप से चरनी सजायी गयी. क्रिसमस ट्री को स्टार, बेल व अन्य सजावटी चीजों से सजाया गया था. प्राचार्य मौसमी घोष ने बच्चों को क्रिसमस व यीशु के जन्म के बारे में बताया. बच्चों […]
तसवीर सुनील की हैरांची : हैप्पी डेज स्कूल कडरू में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विशेष रूप से चरनी सजायी गयी. क्रिसमस ट्री को स्टार, बेल व अन्य सजावटी चीजों से सजाया गया था. प्राचार्य मौसमी घोष ने बच्चों को क्रिसमस व यीशु के जन्म के बारे में बताया. बच्चों ने बम बम बोले… गीत पर नृत्य पेश किया. किंगडम एंक र्स समूह के अनुपम, अतुल, अड़स्कर, राहुल व सोनल ने जीसस यू आर माई सुपर हीरो.., अपना बोझ यीशु पर डालो.., यीशु की महिमा.. की प्रस्तुति की.