झारखंड हाइकोर्ट में जस्टिस प्रमाथ पटनायक ने शपथ ली

फोटो अमितरांची : झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में सोमवार को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने प्रमाथ पटनायक को न्यायाधीश के पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इससे पहले जस्टिस पटनायक ओडि़शा हाइकोर्ट के एडिशनल जस्टिस के पद पर कार्यरत थे. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जस्टिस पटनायक को झारखंड हाइकोर्ट स्थानांतरित किया था. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

फोटो अमितरांची : झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में सोमवार को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने प्रमाथ पटनायक को न्यायाधीश के पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इससे पहले जस्टिस पटनायक ओडि़शा हाइकोर्ट के एडिशनल जस्टिस के पद पर कार्यरत थे. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जस्टिस पटनायक को झारखंड हाइकोर्ट स्थानांतरित किया था. अब हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. इस अवसर पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल सहित सभी न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार जनरल एके चौधरी, महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, आरएस पांडेय, डा एसके वर्मा, राजीव कुमार, सी मुखर्जी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. शपथ लेने के बाद जस्टिस पटनायक, चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षतावाली खंडपीठ में मामलों की सुनवाई में शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. 65,000 से अधिक मुकदमे हाइकोर्ट में लंबित हैं. कौन है जस्टिस पटनायकजस्टिस प्रमाथ पटनायक का जन्म 14 जून 1959 को हुआ था. उनकी आरंभिक शिक्षा भुवनेश्वर स्थित गवर्मेंट स्कूल में हुई थी. बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से स्नातक प्रतिष्ठा, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी. उत्कल यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज से 1986 में विधि की डिग्री लेने के बाद वकालत के पेशे में आये थे.

Next Article

Exit mobile version