एचिवर्स में रेजोनेंस कोटा का ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज

अब हजारीबाग के विद्यार्थियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं22हैज3में- जानकारी देते निदेशक अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर.हजारीबाग. रेजोनेंस संस्थान कोटा का ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज का सेंटर हजारीबाग कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस में बनाया गया है. इसकी जानकारी निदेशक अजय ठाकुर और अरविंद ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि पहले हजारीबाग के विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

अब हजारीबाग के विद्यार्थियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं22हैज3में- जानकारी देते निदेशक अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर.हजारीबाग. रेजोनेंस संस्थान कोटा का ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज का सेंटर हजारीबाग कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस में बनाया गया है. इसकी जानकारी निदेशक अजय ठाकुर और अरविंद ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि पहले हजारीबाग के विद्यार्थियों को रेजोनेंस के टेस्ट सीरीज के लिए रांची जाना पड़ता था. अब वो सुविधा उन्हें हजारीबाग में ही उपलब्ध कराया जायेगा. टेस्ट सीरीज के साथ-साथ रेजोनेंस का स्टडी मेटेरियल भी एचिवर्स क्लासेस में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. श्री ठाकुर ने बताया कि टेस्ट सीरीज देने से विद्यार्थियों को अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा. ऑल इंडिया रैंकिंग में अपना स्थान बनाने में सहायक सिद्ध होगी. रेजोनेंस टेस्ट सीरीज जी मेन एवं जी एडवांस दोनों के लिए अलग-अलग रखा गया है. जो बच्चे केवल जी मेन देना चाहते हैं, वो भी दे सकते हैं. हजारीबाग के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. रेजोनेंस ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज की अगली तिथि चार जनवरी और 11 जनवरी 2015 है.

Next Article

Exit mobile version