ओके… हैदरनगर में जुलूस-ए-अलम निकला

फोटो:-22हुसपीएच01- ताबूत व अलम के साथ षिया समुदाय के लोगहैदरनगर, पलामू.पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) का इस दुनिया से रुख्सत होना व इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में हुसैनाबाद व हैदरनगर के शिया समुदाय ने गम मनाया. उर्दू माह सफर की 28 तारीख (यानी 22 दिसंबर) को हजरत मोहम्मद (स) दुनिया को छोड़ रुख्सत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

फोटो:-22हुसपीएच01- ताबूत व अलम के साथ षिया समुदाय के लोगहैदरनगर, पलामू.पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) का इस दुनिया से रुख्सत होना व इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में हुसैनाबाद व हैदरनगर के शिया समुदाय ने गम मनाया. उर्दू माह सफर की 28 तारीख (यानी 22 दिसंबर) को हजरत मोहम्मद (स) दुनिया को छोड़ रुख्सत हुए थे. यह दिन पूरी इंसानियत व इसलाम के मानने वालों के लिए दुख का सबसे बड़ा दिन है. इसी दिन उनके नवासे इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम को जहर दिया गया था और वे शहीद हुए थे. दोनांे घटनाएं मुसलमानों के लिए बड़ा गमनाक है. अजादार कमेटी हुसैनाबाद ने इस मौके पर वक्फ वासला बेगम इमाम बारगाह पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुुरुआत तिलावत-ए- कुरआन पाक से की गयी. इस अवसर पर शायर नायाब बलियावी ने अपने शेर के माध्यम से पेशावर में मारे गये बच्चों को श्रद्घांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन मौलाना सैयद आफाक हैदर ने किया. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद (स) की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मजलिस के बाद इमामबारगाह से पैगंबर मोहम्मद (स) व इमाम हसन अस्करी का ताबूत व अलम के साथ जुलूस-ए- अजा निकाला गया. जुलूस विभिन्न जगहों से गुजरते हुए किला मसजिद के पास संपन्न हो गया. मौके पर सैयद फिरोज हुसैन, सैयद तकी हुसैन रिजवी, सैयद हसनैन जैदी, सैयद अतहर हुसैन, सैयद इकबाल हुसैन, सैयद अरषद हुसैन, सैयद नदीम रिजवी, सैयद वारिस अली, मो अली, सिकंदर मिर्जा, रिजवान मिर्जा, सरवर हुसैन के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे.२

Next Article

Exit mobile version