गायत्री परिवार ने लगाया योग शिविर
बालूमाथ. झरिवा टोला में सोमवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार एवं उत्तराखंड के छात्रों ने योग शिविर लगाया. शिविर में बालूमाथ के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु विश्व दीपक शर्मा ने कहा कि जीवन में जो रोग दवा से नहीं खत्म होते, वह योग से समाप्त […]
बालूमाथ. झरिवा टोला में सोमवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार एवं उत्तराखंड के छात्रों ने योग शिविर लगाया. शिविर में बालूमाथ के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु विश्व दीपक शर्मा ने कहा कि जीवन में जो रोग दवा से नहीं खत्म होते, वह योग से समाप्त हो जाते हैं. योग मनुष्य को आंतरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. छात्र संजय कुमार पांडेय ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है. मौके पर गायत्री परिवार के महानंद कुशवाहा, सुरेंद्र साव, प्रेम विश्वकर्मा, आनंदी गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, शिवकांत गुप्ता, गुड्डू नायक समेत कई लोग उपस्थित थे.