ममता सारधा मीडिया की सबसे बड़ी लाभार्थी
तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कोर्ट में दी गवाहीसीबीआइ मुझसे पूछताछ करे तो दूंगा जानकारीकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने सोमवार को अदालत में अपनी गवाही के दौरान आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सारधा मीडिया की सबसे बड़ी लाभार्थी हैं. सारधा मीडिया करोड़ों रुपये के चिट […]
तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कोर्ट में दी गवाहीसीबीआइ मुझसे पूछताछ करे तो दूंगा जानकारीकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने सोमवार को अदालत में अपनी गवाही के दौरान आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सारधा मीडिया की सबसे बड़ी लाभार्थी हैं. सारधा मीडिया करोड़ों रुपये के चिट फंड घोटाले में फंसे सारधा समूह की एक शाखा है. घोष को जब यहां बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्र से कहा, घोटाला सामने आने के बाद सारधा मीडिया अप्रैल 2013 में बंद होने से पहले कई समाचारपत्र और समाचार चैनल चलाता था. कुणाल घोष सारधा मीडिया के सीइओ थे. घोष ने अपना आरोप दोहराते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी और (पार्टी महासचिव) मुकुल राय भी संलिप्त हैं.’ उन्होंने दावा किया, ‘मेरे पास विशिष्ट जानकारी है, यदि सीबीआइ मुझसे पूछताछ करे तो मैं यह मुहैया करा सकता हूं.’ उन्होंने कहा कि जिस आधार पर सीबीआइ ने कई बार उनकी जमानत का विरोध किया उनमें यह भी शामिल था कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. घोष ने कहा कि राजनीतिक शक्ति और पैसेवालों के लिए अलग नियम हैं और उनके लिए नियम अलग हैं. घोष ने गिरफ्तार किये गये राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा का नाम लिये बिना उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उन्हें राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराये जाने का उल्लेख किया और कहा, ‘मैं जेल में हूं, जबकि कोई और होटल में है.’