टाटा पावर के ट्रांबे बिजलीघर में तकनीकी खामी
नयी दिल्ली. कंपनी टाटा पावर के ट्रांबे तापीय बिजलीघर में तकनीकी समस्या आ गयी है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि ट्रांबे तापीय बिजलीघर की इकाई नंबर 7 में तकनीकी समस्या आयी है. सूचना में कहा गया है कि इस इकाई के गैस टबाईन जनरेटर के रोटर में […]
नयी दिल्ली. कंपनी टाटा पावर के ट्रांबे तापीय बिजलीघर में तकनीकी समस्या आ गयी है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि ट्रांबे तापीय बिजलीघर की इकाई नंबर 7 में तकनीकी समस्या आयी है. सूचना में कहा गया है कि इस इकाई के गैस टबाईन जनरेटर के रोटर में गड़बड़ी आयी है. हालांकि, इससे किसी अन्य उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा है. कंपनी के अनुसार, वास्तविक नुकसान का पता उपकरण (रोटर) खोल कर जांच करने के बाद पता चलेगा. संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता 1,580 मेगावाट है.