भेल को तुर्की से ताप विद्युत परियोजना का ठेका
नयी दिल्ली. सरकारी क्षेत्र की कंपनी भेल को तुर्की से ताप विद्युत परियोजना के लिए 1.69 करोड़ यूरो का ठेका मिला है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसे तुर्की में इपीसी (अभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण) के आधार पर 430 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के लिये तीन इकाइयों के पुनरुद्धार का ठेका मिला है. […]
नयी दिल्ली. सरकारी क्षेत्र की कंपनी भेल को तुर्की से ताप विद्युत परियोजना के लिए 1.69 करोड़ यूरो का ठेका मिला है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसे तुर्की में इपीसी (अभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण) के आधार पर 430 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के लिये तीन इकाइयों के पुनरुद्धार का ठेका मिला है. कंपनी ने कहा है कि यह ठेका 1.696 करोड यूरो (करीब 130.8 करोड़ रुपये) का है.