विस्तार को 20 विमान की शर्त जल्द खत्म होने की आस
नयी दिल्ली. टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम ‘विस्तार’ एयरलाइन ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय एयरलाइनों को विदेशी उड़ाने भरने की अनुमति के लिए न्यूनतम पांच वर्ष के अनुभव और 20 विमान की शर्त सरकार जल्द ही समाप्त करेगी. विस्तार के मुख्य कार्यकारी फी तेइक योह ने यहां कहा कि हमें उम्मीद है कि […]
नयी दिल्ली. टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम ‘विस्तार’ एयरलाइन ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय एयरलाइनों को विदेशी उड़ाने भरने की अनुमति के लिए न्यूनतम पांच वर्ष के अनुभव और 20 विमान की शर्त सरकार जल्द ही समाप्त करेगी. विस्तार के मुख्य कार्यकारी फी तेइक योह ने यहां कहा कि हमें उम्मीद है कि पांच गुणा 20 का नियम जल्द ही समाप्त कर दिया जायेगा. यदि भारतीय विमानन उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर आना है तो इस नियम को खत्म करना ही होगा. विस्तार नौ जनवरी को दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-अहमदाबाद और अहमदाबाद-मुंबई मार्गों पर परिचालन शुरू करेगी. नयी दिल्ली स्थित इस पूर्णकालिक विमानन सेवा कंपनी में टाटा संस की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विस्तार को पिछले सप्ताह ही नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा उड़ान परमिट (एओपी) प्रदान किया गया. एयरलाइन की योजना पहले साल में पांच एयरबस ए-320 विमानों के साथ 87 उड़ानों का परिचालन करने की है और चौथे साल तक वह उड़ानों की संख्या 301 पर ले जायेगी.