बाजार लगातार तीन दिनों से जबरदस्ता जोश में दिख रहे हैं. एक्सपायरी से पहले भी ये जोश कायम है. सोमवार को सेंसेक्स ने 325 अंकों की छलांग लगाते हुए 27700 को पार कर लिया. निफ्टी भी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 8300 के पार निकल गया. सुबह से ही सीमति दायरे में नजर आनेवाले बाजार में यूरोपीय बाजारों के खुलने के बाद अब जोरदार बढ़त देखने को मिली. यूरोपीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली. पावर, एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजार में बढ़त आयी है. हालांकि, आइटी शेयर दबाव में नजर आये, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आये. बीएसइ का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ ़कर बंद हुआ.बीएसइ का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27701.8 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 98.8 अंक यानि 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 8324 के स्तर पर बंद हुआ है. सोमवार के कारोबारी सत्र में जिंदल स्टील, कोल इंडिया, एमएंडएम, एनएमडीसी, केर्न इंडिया, बीएचइएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयर 6.2-2.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. हालांकि हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, एलएंडटी, टाटा स्टील, पीएनबी और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर 1.25-0.15 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में बीएफ यूटिलिटीज, आइआइएफएल, इंडिया सीमेंट, बजाज होल्डिंग्स और वक्र ांगी सबसे ज्यादा 20-5.4 फीसदी तक उछल कर बंद हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में आर सिस्टम्स, ला ओपाला, केवल किरण, मास्टेक और टीडी पावर सिस्टम्स सबसे ज्यादा 14.7-9.8 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए.
सेंसेक्स 330 अंक उछला
बाजार लगातार तीन दिनों से जबरदस्ता जोश में दिख रहे हैं. एक्सपायरी से पहले भी ये जोश कायम है. सोमवार को सेंसेक्स ने 325 अंकों की छलांग लगाते हुए 27700 को पार कर लिया. निफ्टी भी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 8300 के पार निकल गया. सुबह से ही सीमति दायरे में नजर आनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement