छात्राओं की सफलता पर बधाई

फोटो 4 – सफलता प्राप्त करने वाली छात्राएंडकरा. कोग्नेशन पब्लिक स्कूल चामा की दो छात्रा वर्ग पांच की नेहा गुप्ता व वर्ग तीन की सोनम कुमारी ने नमन ओलिंपियाड प्रतियोगिता में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. ब्रांबे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से इसका आयोजन किया था. प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने मांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

फोटो 4 – सफलता प्राप्त करने वाली छात्राएंडकरा. कोग्नेशन पब्लिक स्कूल चामा की दो छात्रा वर्ग पांच की नेहा गुप्ता व वर्ग तीन की सोनम कुमारी ने नमन ओलिंपियाड प्रतियोगिता में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. ब्रांबे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से इसका आयोजन किया था. प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने मांडर सर्किल में द्वितीय व सोनम कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के संयोजक एहसान अंसारी सहित दीपक उरांव, शमशेर अहमद व अलीहसन ने बधाई दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version