नशा छुड़ाने के तरीकों से अवगत कराया गया

पिपरवार. कोयलांचल के बड़कीटांड़ में सोमवार को नशामुक्त समाज पिपरवार के सदस्यों की बैठक सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. नशे की चंगुल में फंसे अपने प्रियजनों को नशे की आदत छुड़ाने के कई तरीकों से अवगत कराया गया. नशामुक्ति को लेकर होनेवाली बैठकों में महिलाओं से अनिवार्य रूप में शामिल होने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

पिपरवार. कोयलांचल के बड़कीटांड़ में सोमवार को नशामुक्त समाज पिपरवार के सदस्यों की बैठक सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. नशे की चंगुल में फंसे अपने प्रियजनों को नशे की आदत छुड़ाने के कई तरीकों से अवगत कराया गया. नशामुक्ति को लेकर होनेवाली बैठकों में महिलाओं से अनिवार्य रूप में शामिल होने की बात कही गयी. मौके पर किचटो, बिलारी, बरटोला व बड़कीटांड़ गांव की तारा देवी, कौशल्या देवी, जितनी देवी, किसनी देवी, राधा देवी, केसवरिया देवी, सुबासो देवी, गुंजरी देवी, मिला देवी, बबीता देवी, चैती देवी, सुरती देवी, सुमन देवी, सरिता देवी व सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version