किसी भी शाखा में बदले जा सकेगे नोट

वर्ष 2005 के पहले के नोटों का परिचालन होगा बंदनकली नोट पर अंकुश लगाने की पहलवरीय संवाददातारांची. अगले साल की शुरुआत से वर्ष 2005 के पहले छपे नोटों का परिचालन बंद हो जायेगा. न केवल 500 व 1000 रुपये के नोट बल्कि हर मूल्य के नोटों का परिचालन बंद किया जा रहा है. रिजर्व बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

वर्ष 2005 के पहले के नोटों का परिचालन होगा बंदनकली नोट पर अंकुश लगाने की पहलवरीय संवाददातारांची. अगले साल की शुरुआत से वर्ष 2005 के पहले छपे नोटों का परिचालन बंद हो जायेगा. न केवल 500 व 1000 रुपये के नोट बल्कि हर मूल्य के नोटों का परिचालन बंद किया जा रहा है. रिजर्व बैंक द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं. बैंकों की हर शाखा में इस तरह के नोट बदले जा सकते है. बैंकों को निर्देश दिये गये हंै कि 2005 के पहले के नोट बदलने के लिए विशेष व्यवस्था की जाये. नोट न केवल उस बैंक या शाखा के ग्राहकों को बदले जा सकेंगे, बल्कि ग्राहक नहीं होने की सूरत में भी बैंकों को नोट बदलने हैं. नोट बदलने के एवज में ग्राहकों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके अलावा नोटों की संख्या या वैल्यू में भी कोई रोक नहीं है. ग्राहक चाहंे, जितनी संख्या में नोट बदलवा सकते हैं. नहीं बदल पायें तो2005 के पहले के नोट यदि आप 31 दिसंबर तक नहीं बदल पायें तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन नोटों की वैधता बनी रहेगी. न केवल बैंकों में बल्कि सामान्य परिचालन में भी नोट स्वीकार होते रहेंगे. लेकिन लोगों से रिजर्व बैंक ने आग्रह किया है कि 2005 के पहले के नोट हो तो उन्हें बैंक में जमाकर इसके बाद के नोट जरूर ले लें. इससे नकली नोटों पर रोक लगायी जा सकेगी.कैसे पहचानें2005 के नोट को पहचानना काफी आसान है. वर्ष 2005 से नोट के पिछले हिस्से में नीचे की तरफ नोट छपाई का वर्ष लिखा गया है. यदि नोट के पीछे निचले हिस्से में कोई वर्ष नहीं लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि वह 2005 के पहले का नोट है. इन्हें ही बदलने का निर्देश है.

Next Article

Exit mobile version