इवीएम बदले जाने को आशंका को लेकर हंगामा

स्ट्रांग रूम के बगल में रखे गये थे सैकड़ों इवीएमजिला प्रशासन ने कहा कि रिजर्व व रिजेक्ट थे इवीएम फोटो : ज्योति वरीय संवाददाता, धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के पास इवीएम बदले जाने की आशंका को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ता प्रशासन पर इवीएम बदले जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

स्ट्रांग रूम के बगल में रखे गये थे सैकड़ों इवीएमजिला प्रशासन ने कहा कि रिजर्व व रिजेक्ट थे इवीएम फोटो : ज्योति वरीय संवाददाता, धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के पास इवीएम बदले जाने की आशंका को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ता प्रशासन पर इवीएम बदले जाने का आरोप लगा रहे थे. करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा. खबर पाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रशांत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं का कोपभाजन होना पड़ा. अधिकारियों ने किसी तरह से कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. इसके बाद प्रत्याशियों को डीसी अपने साथ स्ट्रांग रूम ले गये. वहां सील की गयी इवीएम को दिखाया. तब जाकर प्रत्याशी शांत हुए. क्यों हुआ हंगामा बताया जाता है कि धनबाद के सभी छह विधानसभा के रिजर्व व रिजेक्टेड इवीएम को आइटीआइ कैंपस के पास रखा गया था. इसके बगल में स्ट्रांग रूम है. इस रिजर्व व रिजेक्टेड इवीएम को बिरसा मुंडा पार्क ले जाना था. प्रशासन की दलील थी, रूम से इस रिजर्व व रिजेक्टेड इवीएम को निकाल कर मैदान में रखा गया. यहां से इसे ट्रक के माध्यम से बिरसा मुंडा पार्क के पास रखना था. लेकिन आज ट्रक वाले व मजदूर नहीं आ पाये. दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के लिए मौका मिल गया. कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. कोट सभी विधानसभा चुनाव की रिजर्व व रिजेक्टेड इवीएम है. इसका उपयोग चुनाव में नहीं हुआ था. सभी का रिकार्ड है. बेवजह हंगामा किया गया. प्रशांत कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त.

Next Article

Exit mobile version