मोरहाबादी से पकड़ाया पीएलफआइ का एरिया कमांडर

जेठा व मौलवी का सहयोगी है विजय फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता,रांची लालपुर पुलिस ने शहर के बीच मोरहाबादी क्रिकेट मैदान के पास से पीएलएफआइ का एरिया कमांडर विजय बक्सी को गिरफ्तार किया है. वह पीएलएआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का दाहिना हाथ जोनल कमांडर जेठा कच्छप व शमशाद उर्फ मौलवी का सहयोगी है. जेठा को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:01 PM

जेठा व मौलवी का सहयोगी है विजय फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता,रांची लालपुर पुलिस ने शहर के बीच मोरहाबादी क्रिकेट मैदान के पास से पीएलएफआइ का एरिया कमांडर विजय बक्सी को गिरफ्तार किया है. वह पीएलएआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का दाहिना हाथ जोनल कमांडर जेठा कच्छप व शमशाद उर्फ मौलवी का सहयोगी है. जेठा को भी तुपुदाना क्षेत्र से गत चार अगस्त गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने विजय बक्सी के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली व एक बाइक बरामद किया है. एसएसपी प्रभात कुमार आरोपी को मीडिया के समक्ष पेश किया. उनके साथ ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता व लालपुर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि एरिया कमांडर विजय बक्सी रविवार को मोरहाबादी में लेवी की रकम लेने आया था. इसकी सूचना मिलते ही लालपुर, सदर व सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने जाल बिछाया. टीम ने मोरहाबादी मैदान को अपने घेरे में लिया. इस दौरान क्रिकेट मैदान के पास संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच की गयी. इसी क्रम में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर पकड़ा गया. एसएसपी ने बताया उसका कार्य क्षेत्र बेड़ो, लापुंग, मांडर, इटकी तथा गुमला था. इसके पूर्व भी दो बार वह जेल जा चुका है. आरोपी पर 17 सीएलए एक्ट के तहत तुपुदाना, लापुंग व कर्रा में प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version