मरीन मामले के हल के लिए इच्छा नहीं जता रहा भारत :इटली
रोम. इतालवी राष्ट्रपति जार्जियो नेपोलितानो ने वर्ष 2012 में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने दो मरीनांे के मामले में भारत पर एक ‘निष्पक्ष समाधान’ मुहैया करने के प्रति बहुत कम राजनीतिक इच्छा शक्ति रखने का आरोप लगाया है. इतालवी न्यूज एजेंसी एएनएसए राष्ट्रपति के हवाले से कहा,’एक निष्पक्ष समाधान मुहैया करने के […]
रोम. इतालवी राष्ट्रपति जार्जियो नेपोलितानो ने वर्ष 2012 में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने दो मरीनांे के मामले में भारत पर एक ‘निष्पक्ष समाधान’ मुहैया करने के प्रति बहुत कम राजनीतिक इच्छा शक्ति रखने का आरोप लगाया है. इतालवी न्यूज एजेंसी एएनएसए राष्ट्रपति के हवाले से कहा,’एक निष्पक्ष समाधान मुहैया करने के लिए राजनीतिक इच्छा की बहुत कमी है. भारतीय न्यायिक प्रणाली के ठीक से काम नहीं करने से यह जाहिर होता है कि वह इतालवी तरह की नहीं है.’ यह भी कहा कि वह इस मामले पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मैत्यू रेंजी से मिलेंगे. नेपोलितानो ने कहा,’मैं रेंजी के साथ एक बैठक करने का इंतजार कर रहा हूं, जो भारतीय अधिकारियांे के साथ उठाये गये कदमों पर ताजा घटनाक्रमांे की मुझे जानकारी देंगे.