रिपोर्ट के साथ वाइस चांसलर को चीफ जस्टिस ने बुलाया
आज सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहें वीसीछात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर चीफ जस्टिस गंभीर रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी, कांके की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के मामले को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने गंभीरता से लिया है. छात्रा के माता-पिता की लिखित शिकायत के आलोक […]
आज सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहें वीसीछात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर चीफ जस्टिस गंभीर रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी, कांके की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के मामले को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने गंभीरता से लिया है. छात्रा के माता-पिता की लिखित शिकायत के आलोक में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा वीसी निर्मल को तलब किया है. चीफ जस्टिस ने घटना की पूरी रिपोर्ट के साथ 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने कार्यालय में वाइस चांसलर डा निर्मल को उपस्थित रहने का निर्देश है. उल्लेखनीय है कि पीडि़ता प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है. उसने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था. पीडि़ता के माता-पिता सोमवार को हाइकोर्ट आये थे. उन्होंने चीफ जस्टिस से मुलाकात की तथा उनसे त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. लिखित शिकायत कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया. इसके बाद चीफ जस्टिस ने उपरोक्त निर्देश जारी किया.