धर्मांतरण : क्रिश्चियन काउंसिल के सचिव हिरासत में
रतलाम (मप्र). मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कथित रूप से हिंदू आदिवासी महिला-पुरुषों को नौकरी देने एवं मुफ्त इलाज का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का दबाव डालने के आरोप में ईसाई समाज जोंस मैथ्यू के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मैथ्यू से इस संबंध […]
रतलाम (मप्र). मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कथित रूप से हिंदू आदिवासी महिला-पुरुषों को नौकरी देने एवं मुफ्त इलाज का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का दबाव डालने के आरोप में ईसाई समाज जोंस मैथ्यू के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मैथ्यू से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, बाकी आरोपी इस मामले में फरार हैं और उनको भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.