पेंशन के लिए दो घंटे तक कतार में खड़ी रही महिला, मौत
विजयवाड़ा. पेंशन संबंधी फायदों के लिहाज से पंजीकरण कराने के लिए यहां एक केंद्र में करीब दो घंटे तक लंबी कतार में खड़ी रही 70 वर्षीय एक महिला की सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गयी. कोठापेट के पुलिस निरीक्षक वेंकटेश्वरलू के अनुसार यहां पेंशन पंजीकरण केंद्र के बाहर तड़के […]
विजयवाड़ा. पेंशन संबंधी फायदों के लिहाज से पंजीकरण कराने के लिए यहां एक केंद्र में करीब दो घंटे तक लंबी कतार में खड़ी रही 70 वर्षीय एक महिला की सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गयी. कोठापेट के पुलिस निरीक्षक वेंकटेश्वरलू के अनुसार यहां पेंशन पंजीकरण केंद्र के बाहर तड़के तीन बजे से लोगों की कतार लगी थी. पुलिस ने कहा कि करीब दो घंटे तक खड़े रहने के बाद पडाला कंठम्मा सुबह पांच बजे के आसपास गिर गयीं , जिसके बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गये. पुलिस के अनुसार वह जैसे ही अपने घर पहुंचीं, उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें यहां सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.