विशप हार्टमन एकेडमी में मना क्रिसमस गैदरिंग
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीविशप हार्टमन एकेडमी के परिसर में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग की धूम रही. बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत कैरोल गीत से हुई. जिंगल बेल पर बच्चों ने आकर्षक भेष-भूषा के साथ प्रस्तुति दी. खूबसूरत चरनी सजायी गयी. प्राचार्य फादर जोआकिम खेश ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर की ओर […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीविशप हार्टमन एकेडमी के परिसर में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग की धूम रही. बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत कैरोल गीत से हुई. जिंगल बेल पर बच्चों ने आकर्षक भेष-भूषा के साथ प्रस्तुति दी. खूबसूरत चरनी सजायी गयी. प्राचार्य फादर जोआकिम खेश ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर की ओर से मानव जाति के लिए प्रेम व त्याग का पर्व है.