पुलिस लाइन में क्रिसमस गैदरिंग
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीपुलिस लाइन में सोमवार को हुई क्रिसमस गैदरिंग में सादरी क्रिसमस गीतों की धूम रही़ अमन, सूरज, जीतू व इंदू ने चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम़़, शीत पानी झरय़़, कोई चुम्मा करे बालक यीशु के आदि क्रिसमस गीत पेश किये. फादर प्रदीप कुजूर व पादरी उत्तम मिंज ने क्रिसमस का संदेश दिया़ […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीपुलिस लाइन में सोमवार को हुई क्रिसमस गैदरिंग में सादरी क्रिसमस गीतों की धूम रही़ अमन, सूरज, जीतू व इंदू ने चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम़़, शीत पानी झरय़़, कोई चुम्मा करे बालक यीशु के आदि क्रिसमस गीत पेश किये. फादर प्रदीप कुजूर व पादरी उत्तम मिंज ने क्रिसमस का संदेश दिया़ इस मौके पर सीनियर एसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे मौजूद थे. आयोजन में रमेश उरांव, जयप्रकाश एक्का, गुलाब महतो, नैमन टोप्पो, इमरान खान का योगदान रहा.